चंडीगढ़ में रैली के बाद पार्टी कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि क्यों बीजेपी को देश और उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी जीत हासिल हुई। चंडीगढ़ में पार्टी विस्तारक योजना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में सभी कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाता है और पार्टी में कभी मतभेद नहीं हुए, क्योंकि बीजेपी का आंतरिक लोकतंत्र बहुत ही मजबूत है। उन्होंने ये भी कहा कि देश के तीन नासूर परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को बीजेपी ने उखाड़ फेंका है।