फिलिस्तीन, यूएइ और ओमान की चार दिन की यात्रा पर गए प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी शनिवार को फिलिस्तीन पहुंचे। खास बात ये रही कि पीएम नरेंद्र मोदी को फिलिस्तीन तक पहुंचाने के लिए इजराइल और जॉर्डन के हेलीकॉप्टर्स आए। आपको दिखाते हैं इसी हेलीकॉप्टर से बनाया गया फिलिस्तीन शहर का खूबसूरत वीडियो।
Prime Minister Narendra Modi Varanasi के दौरे पर रहे। अपने इस दौरे के दौरान जहां PM ने Varanasi में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया तो वहीं Saint Ravidas Temple में भी माथा टेका।PM के दौरे का पूरा विश्लेषण देखिए इस report में।
पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक साझा प्रेस वार्ता की है। इस वार्ता में सेना की तरफ से आतंकियों को सख्त संदेश दिया है।
पुलवामा एनकाउंटर में पांच जवानों ने शहादत दी। मंगलवार को इनमें से तीन शहीदों को आखिरी विदाई दी गई। देखिए इन तीनों शहीदों के आखिरी विदाई की ये गमगीन तस्वीरें।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए भारत को खुली चुनौती दी है। सुनिए क्या कहा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने।
एयर शो से पहले बेंगलुरू में दो विमान आपस में टकरा गए। जिसमें जान बचाने के दौरान एक पायलट की मौत हो गई। यहां देखिए क्रैश का पूरा वीडियो
बंगलूरू के येलहंका एयरबेस में एयर शो से पहले एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रिहर्सल के दौरान आसमान में दो विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए हैं। यह दोनों विमान सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के थे। कल से यहां एयर शो शुरू होना है।
पुलवामा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हुए। जब उनका पार्थिव शरीर देहरादून उनके घर लाया गया तो उनकी पत्नी ने कैसे उन्हें श्रद्धांजलि दी। देखिए वो गमगीन लेकिन गर्व से भरी तस्वीर।
देहरादून में एक और मेजर विभूति ढौंडियाल के आखिरी दर्शनों के लिए लोग पहुंचे। शहीद विभूति ढौंडियाल ने पुलवामा के पिंगलाना में मुठभेड़ के दौरान शहादत दी।
जम्मू-कश्मीर और वहां की राजनीति में क्या खास बात है। जम्मू-कश्मीर भारत से किस तरह से अलग है। दरअसल जम्मू-कश्मीर राज्य को धारा 370 के कारण कुछ विशेष अधिकार मिले हैं। और धारा 370 की वजह ही एक देश को दो हिस्सों में बांटती है।
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में एक संयुक्त बयान जारी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा मैं और राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री सहमत हैं कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए आतंकवाद बहुत बड़ा खतरा है।
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभुषण जाधव केस की सुनवाई चल रही है। कोर्ट में भारत का पक्ष वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे रख रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कुलभुषण जाधव से जुड़ी कुछ अहम बातें।
जम्मू शहर में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी है। दक्षिण जम्मू में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। देखिए ये रिपोर्ट।
West Bengal के बीरभूम से BJP Leader Suprabhat Batabyal ने अपनी ही daughter का Kidnap करवा लिया। Police ने ऐसे की मामले की तहकीकात।
अमर उजाला महासंग्राम 2019 लोकसभा चुनाव का ग्राउंड जीरो पर हाल जानने के लिए अमर उजाला की टीम फैजाबाद जिले के प्रथम मतदाता से बातचीत की आखिरकार 2019 के चुनाव में यह मतदाता किसको प्रधानमंत्री का ताज पहनाएंगे और प्रधानमंत्री से क्या उम्मीद रखेंगे
आरबीआई की एक चेतावनी ने अपने बैंक के ग्राहकों को ये कहकर परेशान कर दिया है कि ग्राहकों की ये एक गलती उनकी जिंदगीभर की कमाई को गायब कर सकती है।
अमर उजाला का चुनावी रथ पहुंच चुका है बिजनौर, यहां हमने जाना क्या हैं आधी आबादी के मुद्दे और किन चीजों को लेकर यहां की महिलाएं हैं परेशान।
पुलवामा हमले के बाद अपने बयान के कारण नवजोत सिंह सिद्धू निशाने पर आ गए थे। तब सिद्धू ने कहा था कि कश्मीर में हो रहे इन आतंकवादी हमलों का उपाय बातचीत है। लेकिन अब लोगों के बढ़ते गुस्से के बाद सिद्धू का एक और बयान सामने आया है।
पुलवामा में 40 जवानों की शहादत के पांचवें दिन सुरक्षाबलों ने इस हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल रशीद काजी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने सोमवार को पिंगलिना इलाके में 11 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़ में गाजी समेत दो आतंकियों को मार-गिराने में कामयाबी पाई।
सोमवार को राजौरी आईईडी धमाके में शहीद चित्रेश को आखिरी विदाई दी गई। देखिए वो तस्वीर जब मेजर चित्रेश बिष्ट को नम आंखों के साथ आखिरी सलामी दी गई।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। 12 घंटे से चल रही इस मुठभेड़ में मेजर विभूति ढौंडियाल सहित 4 जवान शहीद हो गए।