सहारनपुर में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रिय मंत्री पियूष गोयल ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। गोयल ने समाजवादी पार्टी की सरकार को भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने वाली सरकार बताया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काग्रेंस ने बेहटा विधानसभा से उस प्रत्याशी को खड़ा किया है जिसने 2014 में प्रधानमंत्री को बोटी बोटी करने की धमकी दी थी। पियूष गोयल ने लोगों से घरों से बाहर निकलकर वोट डालने की भी अपील की।