लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मैनपुरी में पार्टी प्रत्याशी अशोक चौहान के लिए प्रचार करने पहुंचे बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने एसपी और क्रांगेस पर निशाना साधा। उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन को निराशा की उपज बताया और कहा कि ऐसा गठबंधन सिर्फ मतलब के लिए होता है और इससे यूपी को पिछड़ेपन के अलावा कुछ नहीं मिल सकता। जिस पार्टी के मुखिया के परिवार में ही विवाद हो वह प्रदेश को कोई राह नहीं दिखा सकता है। प्रदेश में सिर्फ भाजपा ही स्वच्छ, विकासशील और सुदृढ़ कानून व्यवस्था लागू करने वाली सरकार दे सकती है।