लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आजादी के बाद भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी 500 से ज्यादा रियासतों का भारत में विलय कराना जिनकी अपनी हुकूमत और अपनी सेना थी। कई रियासतें खुद को एक स्वतंत्र देश मानने लगीं। उनमें से एक थी हैदराबाद रियासत। हैदराबाद के निजाम ने भारत के बीच में होते हुए भी अलग देश रहने की ही कवायद शुरू कर दी थी।