हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जो आम आदमी और रोजमर्रा की छोटी- छोटी घटनाओं पर व्यंग्य सुनाने के लिए देश-दुनिया में काफी मशहूर हैं। वो एक हास्य कलाकार होने के साथ-साथ अमर उजाला से खास बातचीत में उन्होंने अपने कुछ अजीबोगरीब फैंस के साथ हुए अनुभवों को शेयर किया तो साथ ही आजकल के चालान और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किस तरह हंसते-हंसाते लोगों को सीख दी। जानते हैं उन्हीं की जुबानी।