इलाहाबाद में शनिवार को हिम्मतगंज में मुनावर अली शाह बाबा दरगाह पर उर्स के मौके पर जायरीनों का तांता लगा रहा। दरगाह पर भारी संख्या में लोगों ने जियारत की और दुआ मांगी। दो दिवसीय उर्स दूसरे दिन दरगाह पर जायरीनों का सैलाबा उमड़ पड़ा। इस अवर पर दरगाह को शानदार तरीके से सजाया गया। सबसे खास बात ये है कि इस दरगाह में सभी धर्मों के लोग अपनी मुरादें पूरी करने के लिए आते हैं।
Next Article