भले ही बैंकों में नोट बदलना शुरू हो गए हो, लेकिन बड़े नोट बदलना आसान नहीं दिख रहा। बैंकों में लगी लंबी लाइनों की वजह से लोग काफी परेशान हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता तक बैंकों को काउंटर बढ़ाने पड़ गए हैं। यहां तक की शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे, साथ ही बैंकों को ओवर टाइम भी करना पड़ रहा है। सरकार के अचानक लिए इस फैसले से लोग परेशान तो हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों ने सरकार के इस कदम को सराहा है।