नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने के बाद 1000 रुपये के भी नोट जारी किए जाने की खबरों का सरकार ने खंडन किया है। बुधवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर बताया कि सरकार की 1000 रुपये के नए नोटों को जारी करने की कोई योजना नहीं है। दास ने ट्वीट में लिखा, '1000 रुपये के नोटों को जारी करने की योजना नहीं है। हमारा पूरा फोकस 500 और उससे छोटे नोटों के प्रोडक्शन और उनकी सप्लाई पर है।'
Next Article