कठुआ, उन्नाव, सूरत और इंदौर के साथ कई जगह हुई बच्चियों से रेप की वारदातों के बाद मोदी सरकार ने ऐसे मामलों में सख्त सजा के प्रावधान लाने का फैसला किया है। जिसमें 12 साल तक की बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को सजा ए मौत दी जाएगी। इसके लिए शनिवार को प्रधानमंत्री आवास एक अध्यादेश को लाने की मंजूरी दी गई। लेकिन वहीं पॉक्सो एक्ट में किए गए इस संशोधन से निर्भया की मां आशा देवी संतुष्ट तो हैं लेकिन साथ ही उनका कहना है कि सरकार ने रेप पीड़ित 12 साल तक की बच्चियों के लिए तो संशोधन कर सराहनीय काम किया लेकिन 12 साल से ऊपर की लड़कियों और महिलाओं के साथ जो आए दिन दुष्कर्म जैसी वारदातें हो रही हैं उनके गुनहगारों को कब, कैसे और क्या सजा मिलेगी इस पर भी सोचने की जरूरत है।