भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब कानपुर में 25 नवंबर से दोनों ही देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए होटल पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत बेहद अलग अंदाज में हुआ. कानपुर पहुंचे खिलाड़ियों के स्वागत में भगवा रंग का असर नजर आया. होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का पहली बार भगवा गमछे से स्वागत हुआ. इस दौरान होटल के साउंड सिस्टम पर घंटे और घड़ियाल के साथ रामभजन की ध्वनि गूंजती रही. देखें अद्भुत नजारा.