लखनऊ में एक बेटे ने हथौड़े से कूचकर अपनी मां की हत्या कर दी। इस घटना में वो खुद भी गोली लगने से घायल हो गया है और अब ट्राम सेंटर में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक मरने वाली महिला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के ओएसडी की दूसरी पत्नी है जबकि हत्या का आरोपी उसकी पहली पत्नी का बेटा है। पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद तहकीकात शुरू कर दी है।