लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हैदराबाद के मोहम्मद शाहजोर खान ने एक खास किस्म की एंबुलेंस बनाई है। ये है बाइक एंबुलेंस। आसानी से कहीं भी पहुंचने में सक्षम। इसे बनाने का उद्देश्य उन गांवों में ये सुविधा पहुंचाना है जहां आसानी से आम एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती और क्या खासियत है इस बाइक एंबुलेंस में देखिये अमर उजाला की इस खास रिपोर्ट में।