इन दिनों लुधियाना की एक छोटी बच्ची सबके कौतूहल का विषय बनी हुई है। महज तीन साल की ये बच्ची कामिल न सिर्फ शहर और देश बल्कि सोशल साइट्स के जरिए पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजा रही है। कामिल का टैलेंट ऐसा है कि इसे गूगल गर्ल के नाम से पुकारा जाने लगा है।