लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पानीपत में खली ने विदेशी पहलवानों की जमकर पिटाई कर दी । इन विदेशी पहलवानों ने खली की एकेडमी में तोड़-फोड़ की थी । खली इस बात से काफी नाराज थे। इस घटना के बाद नाराज खली होटल के उस कमरे में पहुंचे,जहां विदेशी पहलवान ब्रुदी स्टील ठहरे हुए थे। खली ने ब्रुदी स्टील की जमकर धुनाई कर दी।