लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जाऊं सौ बार तुम पर वारी, आज मेहंदी है कासिम तुम्हारी, इन्हीं मातमी धुनों के साथ लखनऊ में कर्बला के 13 साल के शहीद हज़रत कासिम को याद किया गया। सातवीं मोहर्रम पर छोटे इमामबाड़ा से इमाम हुसैन के भतीजे और इमाम हसन के यतीम बेटे हजरत कासीम की शाही मेहंदी का जुलूस निकाला गया। जुलूस इमामबाड़े से बाहर निकला तो हज़रत कासिम को यादकर अज़ादारों के आंसू निकल पड़े।
Followed