आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को रूस का भरपूर साथ मिला। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत और रूस का स्टैंड एक जैसा है। मोदी ने उड़ी आतंकी हमले और पाक समर्थित आतंकवाद की निंदा करने के लिए रूस की तारीफ भी की।