राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत को लेकर बड़ी खबर आई है। दावा किया जा रहा है कि एक महीने से फरार हनीप्रीत दिल्ली में है और कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने वाली है। ये दावा किया है हनीप्रीत के वकील ने। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हनीप्रीत के होने की आशंकी पर छापेमारी भी की। छानबीन के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहनी औरत के हनीप्रीत होने की आशंका जताई गई। इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।