हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच दोनों ही राज्यों में कई दिग्गजों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। इनमें शरद पवार, देवेन्द्र फडणवीस,नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा खासतौर से शामिल रहे। इस बार के चुनाव में जहां की दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है तो कुछ ऐसे भी कुछ ऐसे भी नाम हैं जो पहली बार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।