एक ओर जहां लोग एटीएम से रुपये निकालने के लिए जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस की बदसलूकी की तस्वीरें भी सुर्खियां बन रही हैं। गाजियाबाद के लोनी में अमर उजाला टीवी के कैमरे में ऐसी ही तस्वीरें कैद हो गईं, जब लाइन में लगी एक महिला की पुलिसवालों ने जमकर पिटाई कर दी। महिला ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की लाइन में लगी थी, तभी उसका किसी से विवाद हो गया, इसके बाद पुलिसवाले उसे पीटते हुए जबरन थाने ले गए।