महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक स्टूडियो में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लोगों में हड़कंप मच गया। आग ने देखते ही देखते स्टूडियो को जलाकर राख कर दिया। मौके पर आग की लंबी-लंबी लपटों के साथ धुएं के बड़े-बड़े बादल भी दिखाई दिए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। स्टूडियो चित्रकार और मूर्तिकार प्रमोद कांबले का बताया जा रहा है।