सपा में जारी घमासान और चुनाव चिन्ह को लेकर मुलायम और और अखिलेश खेमा एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। इस कड़ी में अखिलेश खेमे से रामगोपाल यादव 'साइकिल' चुनाव चिन्ह पर दावा पेश करने के लिए चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। उधर सोमवार को मुलायम खेमा चुनाव आयोग में अपना दावा पेश कर चुका है। इस बीच, पिता और पुत्र के बीच सुलह की भी कोशिशें की जा रही है।