राजधानी में दिल्ली सरकार ने चाइनीज पटाखों को पूरी तरह बैन करने के लिए कस्टम व पुलिस विभाग को पत्र लिखा है। चीन में बने पटाखों की अवैध रूप से बिक्री रोकने के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है। दिल्ली सरकार ने 1992 में जारी केंद्र के उस नोटिफिकेशन की भी याद दिलाई है जिसमे सल्फर, सल्फ्यूरेट व क्लोरेट के मिश्रण से बने पटाखों पर पाबंधी लगाई गई थी। ये केमिकल ही आम तौर पर चीन में बने पटाखों में इस्तेमाल होते हैं।
Next Article