लखनऊ में मारे गए संदिग्ध आतंकी के परिजनों से मिलने पहुंचे उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष आमिर रशादी ने एनकाउंटर को फर्जी बताया। उन्होंने भड़काऊ भाषण देते हुए सीएम अखिलेश यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही यूपी एटीएस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। इस मामले में भीड़ को भड़काने के आरोप में रशादी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।