पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 जनवरी 2020 को निर्भया के कातिलों को फांसी का फरमान सुनाया। इसके साथ ही जहां अदालत के फैसले की सराहना हो रही है तो वहीं निर्भया के कातिलों के वकील का कहना है कि इस मामले की सही तरह से जांच नहीं हुई और वो अभी क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करेंगे।