असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद के बीच कहा है कि मैं किसी का गुलाम नहीं हूं, मैं टोपी भी पहनूंगा और दाढ़ी भी रखूंगा और मेरी बेटी हिजाब भी पहनेगी। ओवैसी ने कहा कि तुमको मजहबी दाढ़ी पसंद नहीं है कोई परवाह नहीं है मैं दाढ़ी छोड़ूगा, तुमको मेरे सिर पर टोपी पसंद नहीं है, मैं पहनूंगा, तुमको हिजाब पसंद नहीं है मेरी बेटी पहनेगी, मैं क्या तुम्हारा गुलाम हूं, मैं तुम्हारा कैदी हूं, मैं क्या तुम्हारे इशारों पर नाचूंगा, मैं क्या तुम्हारे हुकुम पर नीचे गिर जाऊंगा, हम सिर झुकाएंगे को अपने करीम के सामने, दुनिया में रहेंगे तो भारत के संविधान के तहत अपनी पहचान को बरकरार रखेंगे।
Next Article