लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सीएम अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डाला। वोट डालने के बाद अखिलेश काफी जोश में दिखाई दिए, लेकिन चाचा शिवपाल पर पूछे गए सवालों से बचते दिखे। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने यूपी के विकास और तरक्की के लिए वोट डाला है। वहीं, शिवपाल के काफिले पर हुए हमले के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने ये कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, गठबंधन सरकार को लेकर अखिलेश ने कहा, जब हैंडल पर हाथ पड़ता है तो साइकिल तेजी से आगे बढ़ती है। बता दें कि अखिलेश ने तीसरे चरण में भी समाजवादी पार्टी के जीतने का दावा किया है।
Followed