8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे 500 और एक हजार के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया। उस वक्त के बाद से देश के कई इलाकों में बड़ी तादाद में कालाधन जब्त किया गया है। ताजा मामला मुंबई और दिल्ली का है, बीते चौबीस घंटों में आठ करोड़ का कालाधन जब्त हुआ है। दिल्ली से 500 और एक हजार के नोटों में पांच करोड़ रुपये सीज किए गए तो वहीं मुंबई से पांच करोड़ के पुराने प्रतिबंधित नोट बरामद किए गए। मुंबई में ये पहली घटना नहीं है इसके पहले सांगली जिले में भी ऐसी ही एक खेप पुलिस ने पकड़ी थी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में को-ऑपरेटिव बैंक्स बड़ी तादाद में संचालित होते हैं और सरकार ने नोटबंदी के बाद से को-ऑपरेटिव बैंक्स पर पैसे की अदला-बदली पर पाबंदी लगा दी है।