अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बॉलीवुड के शो मैन निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने अमर उजाला के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुभाष घई और उनकी बेटी मेघना घई पुरी ने अपनी जिंदगी के पल साझा किए। सुभाष घई की दो बेटियां हैं। सुभाष घई का कहना है कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उनके बेटे होते। वहीं, बेटी मेघना ने भी कहा कि उनकी जिंदगी का मकसद पापा जैसा बनना है।