शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर जल्द ही बी-टाउन का हिस्सा बनने जा रहे हैं।ईशान, बॉलीवुड में मस्तानी दीपिका पादुकोण की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। वैसे तो बी-टाउन में हमेशा ही किसी न किसी स्टार किड के बॉलिवुड डेब्यू की खबरें चर्चा में रहती हैं। इसी कड़ी में लंबे समय से शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर के बॉलिवुड डेब्यू की खबरें भी आ रही थीं। सूत्रों से खबर मिल रही है कि ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी की अंग्रेजी फिल्म 'फ्लोटिंग गार्डन' में ईशान को दीपिका के भाई की भूमिका का ऑफर मिला है। कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में शाहिद और ईशान दोनों ही भाई दीपिका के साथ बिग स्क्रीन पर नजर आएंगे। अपने बड़े भाई शाहिद की ही तरह ईशान भी ट्रेंड डांसर हैं। ईशान ने शामक डावेर की डांस अकादमी से ट्रेनिंग ली है। यही नहीं ईशान ने फिल्म उड़ता पंजाब में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है।