रेसीडेंट एविल के फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। रेसीडेंट एविल:वेलकम टू रैकून सिटी आने वाली है जो पहले से ज्यादा डरावनी और भयानक होने वाली है। काया स्कोडेलारियो फिल्म में ‘क्लेयर रेडफील्ड’ की भूमिका निभा रही हैं। डरावनी फिल्म में काम करने वाली काया स्कोडेलारियो को असल जिंदगी में बहुत डर लगता है। देखिए काया स्कोडेलारियो से पंकज शुक्ल की खास मुलाकात