1990 के दशक की सुपरहिट मूवी ‘मोहरा’ का सुपरहिट गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ नए अंदाज में रिलीज किया गया। मुंबई में सांग लॉन्च इवेंट में खुद अक्षय कुमार पहुंचे। बता दें कि अब्बास-मस्तान की अपकमिंग फिल्म ‘मशीन’ में ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ को रीमिक्स करके एक बार फिर पेश किया गया है।