बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदिता दास ने शादी के 7 साल बाद अपने पति सुबोध मस्कारा से अलग होने का फैसला लिया है। नंदिता ने खुद इस बात की पुष्टि की है। अपने एक बयान में बताया है कि सात साल के बाद मैंने और सुबोध ने अलग होने का फैसला कर लिया है। ये आपसी सहमति से लिया गया फैसला है । हांलाकि नंदिता ने कहा कि इस समय उन दोनों की प्राथमिकता उनका बेटा विहान ही है। वे अपने बेटे के परवरिश के लिए पूरी तरह कमिटेड हैं। नंदिता ने साल 2010 में सुबोध से शादी की थी। सुबोध से पहले नंदिता ने साल 2002 में सौम्या सेन से शादी की थी, लेकिन फिर दोनों साल 2007 में अलग हो गए थे।