जेम्स बॉन्ड फिल्मों की सीरीज को शोहरत का सबसे ऊंचा मुकाम दिलाने वाले ऐक्टर रोजर मूर का निधन हो गया है। वह 89 वर्ष के थे। सर रोजर मूर ने कुल सात जेम्स बॉन्ड फिल्मों में काम किया, इसमें बहुचर्चित फिल्में लिव एंड लेट डाइ और द स्पाई हू लव्ड मी प्रमुख हैं। आइए अमर उजाला टीवी की इस खास पेशकश में देखिए...बॉन्ड से जेम्स बॉन्ड बनने की कहानी।