झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण पॉलिसी 'नई दिशा' के तहत दुर्दांत नक्सली कुंदन पाहन ने सरेंडर कर दिया है। आतंक का पर्याय बन चुके कुंदन पाहन के ऊपर तकरीबन 125 मामले दर्ज है। क्या है कुंदन के नक्सली बनने की कहानी और क्यों उठाया उसने अपने हाथों में हथियार। जानने के लिए देखिए अमर उजाला टीवी की स्पेशल रिपोर्ट।
Followed