लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देश ने डिजिटल अदालतों की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। जल्द ही कोई भी एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड या कोई भी नागरिक कहीं से भी सुप्रीम कोर्ट में रिट फाइल कर सकेगा। अदालतों में पारदर्शिता के लिए उठाया गया यह एक दूरगामी कदम है। इससे अदालतों को मोटी-मोटी फाइलों से छुटकारा मिलेगा और वादी व प्रतिवादी को मुकदमेS के कागज निकलवाने के लिए अदालतों के मुंशियों की मनुहार नहीं करनी होगी। देखिए, कैसे एक आम आदमी को होने वाला है देश की डिजिटल अदालतों का फायदा सिर्फ 3 मिनट में।
Followed