साल 2021 की सबसे महात्वाकांक्षी और मेगा बजट फिल्म‘आदिपुरुष’के सेट पर आग लगने से हड़कंप मच गया है। फिल्म की शूटिंग का आज पहला ही दिन था और पहले ही दिन हुए इस हादसे के बाद हरतरफ अफरातफरी सी दिखी। आग को हालांकि काबू कर लिया गया है लेकिन इससे पहले फिल्म का सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया।