सोनू सूद इन दिनों अवैध निर्माण के आरोपों से घिरे हुए हैं। बीएमसी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को दाखिल हलफनामे में अभिनेता को 'आदतन अपराधी' बताया है। बीएमसी ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब सोनू सूद ने ऐसा किया हो इससे पहले जुहू स्थित रिहायशी इमारत में उन्होंने लगातार अनधिकृत निर्माण कराया है। अतिक्रमण हटाने को लेकर दो बार कार्रवाई भी की जा चुकी है।