हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों में शादी के बाद अगर किसी की ब्रांड वैल्यू में तेजी से गिरावट आई है तो वह हैं प्रियंका चोपड़ा जोनस। प्रियंका को अब नए ब्रांड मिलना बहुत कम हो गया है और ब्रांड एंडोर्समेंट के उनके पुराने करार भी धीरे धीरे चुकते जा रहे हैं। हिंदी सिनेमा में खाली हुई इस जगह को तेजी से भरती जा रही हैं, आजकी यंग जनरेशन की सबसे फेवरेट अदाकारा दिशा पाटनी।