शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुईं। आयुष्मान खुराना-तब्बू स्टारर थ्रिलर ‘अंधाधुन’ और आयुष शर्मा-वरीना हुसैन स्टारर लव स्टोरी ‘लवयात्री’। फिल्म अंधाधुन की जबरदस्त स्टोरी, आयुष्मान-तब्बू की एक्टिंग और फिल्म के ट्रीटमेंट की हर कोई तारीफ कर रहा है। दूसरी ओर फिल्म लवयात्री को पुरानी लवस्टोरी में नए स्टार्स का तड़का बताया जा रहा है। आप भी देखिए अमर उजाला पर इन दोनों फिल्मों के बारे में क्या है पब्लिक का रिव्यू।