सोशल मीडिया पर इन दिनों #10yearchallenge जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि politics और क्रिकेट जगत की हस्तियां भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर रही हैं। सभी बता रहे हैं कि पिछले दस सालों में उनका लुक कितना बदल गया है। तो आइए आपको भी दिखाते हैं कैसे दिखते थे ये सितारे 10 साल पहले।