सोनम कपूर और आनंद अहुजा के रिसेप्शन में आलिया और रणबीर कपूर ने साथ में एंट्री कर जहां सबकों हैरान किया तो वहीं अब पार्टी का ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर भी सब हैरान हो रहे हैं। दरअसल आलिया, करीना और करिश्मा का वीडियो सामने आया है। वीडियो में करीना, आलिया को पिक्चर क्लिक करने के लिए बुलाती हैं और फिर करिश्मा भी दोनों के साथ फोटो क्लिक कराती हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है फ्यूचर सिस्टर इन लॉ फॉर आलिया। जिसन आलिया और रणबीर के रिश्ते को लेकर और हवा दे दी है।
8 May 2018
7 May 2018
6 May 2018