सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी होने के बावजूद जया बच्चन का आभा मंडल उनकी मौजूदगी में भी कभी कम नहीं होता। मुंबई में एक पुस्तक विमोचन समारोह में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों मौजूद थे और महफिल की पूरे समय तक रौनक बनीं रहीं तो बस जया बच्चन। देखिए ये वीडियो और खुद ही समझिए कि ऐसा क्यों हुआ।