शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मुंबई ड्रग्स मामले में जेल में है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक इस गिरफ्तारी की चर्चा है । आर्यन खान से जुड़ी जानकारी भी गूगल पर सर्च की जा रही है लेकिन आर्यन खान के संदर्भ में गूगल पर सर्च करने पर एक बड़ा बदलाव दिख रहा है। जब भी आप गूगल पर किसी शब्द को सर्च करते हैं तो उसके नीचे उससे संबंधित कीवर्ड भी दिखने लगते हैं पर आर्यन खान के मामले में ऐसा नहीं हो रहा है। आपको उदाहरण देकर समझाते हैं जब आप गूगल में सुहाना खान सर्च करेंगे तो सुहाना खान के नाम के नीचे सुहाना खान की एज, सुहाना खान की मूवी, सुहाना खान का इंस्टाग्राम अकाउंट और ऐसे तमाम शब्द कीवर्ड के रूप में दिखेंगे पर जब आप आर्यन खान सर्च करेंगे तो एक भी कीवर्ड नहीं नजर आएगा।
यह हम सिर्फ बता नहीं रहे हैं यह हमने करके देखा है। अब सवाल यह उठता है कि भला गूगल में सर्च करने वाले संबंधित कीवर्ड आर्यन खान के संदर्भ में क्यों नहीं आ रहे। सोशल मीडिया के कुछ जानकार बता रहे हैं की संभावना है कि आर्यन खान से संबंधित कीवर्ड को बाकायदा गूगल से हटवाया गया हो और यह किया हो शाहरुख खान की पीआर टीम ने पर फिलहाल इस विषय पर कोई पुख्ता जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है लेकिन यह सच है कि आर्यन खान से संबंधित कीवर्ड गूगल और यूट्यूब पर नहीं दिखाई दे रहा है।
Next Article