शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म सरकार 3 जो कि 2005 में आई फिल्म सरकार का तीसरा भाग है। जहां पहली फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था वहीं दूसरी फिल्म सरकार राज भी दर्शकों को मजबूती से सिनेमाघरों में खींच लाई थी। तकरीबन 9 साल बाद फिल्म सरकार 3 का कैसा रहा एक्पीरियंस उसके लिए अमर उजाला टीवी की टीम ने इस फिल्म पर पब्लिक रिव्यू जानने की कोशिश की तो देखिए क्या रहा उनका रिस्पॉन्स।