बॉलीवुड कॉकटेल के इस एपीसोड में हम खुलासा कर रहे हैं कि आखिर क्यों अपनी साख को दांव पर लगाकर इम्तियाज़ अली ने बनाई लैला मजनू, क्यों एक एक कर संजय दत्त की सारी फिल्में हो रही हैं बंद, क्या है अनुराग कश्यप और विकास बहल के बीच बढ़ती दूरी की वजह और किस एक्ट्रेस के चलते राजकुमार राव ने बनाई पत्रलेखा से दूरी। साथ में देखिए, वो कौन थी की रीमेक का लेटेस्ट डेवलेपमेंट।