लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बिग बॉस के घर में पुनीश और बंदिगी कालरा के बीच चल रहे वाइल्ड रोमांस ने पिछले कुछ दिनों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं लेकिन अब दर्शकों को इनका रोमांस 10:30 बजे देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल खबरें आ रही हैं कि पुनीश और बंदिगी कालरा के रोमांस की वजह से शो के मेकर्स को शो का टाइम बदलना पड़ रहा है। ऐसे में किस टाइम आएगा ये शो? जानने के लिए देखिए इस रिपोर्ट।
Followed