लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
राज़ी में रॉ एजेंट हामिद मीर का दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता जयदीप अहलावत अपने करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म से काफी खुश हैं इन दिनों। इसी खुशी को उन्होंने साझा किया अमर उजाला टीवी संवाददाता पुनीत सिंह के साथ इस खास मुलाकात में। देखिए, कितना मुश्किल रहा उनके लिए ये किरदार करना, क्या मानना है उनका निगेटिव किरदारों के बारे में और कैसे प्रेमचंद के एक उपन्यास ने बदल दी उनकी पूरी दुनिया।