बॉलीवुड में किसी भी एक्टर को पहले तो एक अदद हिट की तलाश होती है। फिर एक फिल्म के हिट होते ही ज्यादात एक्टर के तेवर ही बदल जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है सोनू के टीटू की स्वीटी के एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ। मगर लगता है कि आर्यन के अच्छे दिन आने से पहले ही बुरे दिन आ गये हैं। कैसे? चलिए आपको बताते हैं।