टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की विकेटकीपिंग के स्तर के बारे में सब जानते हैं। सभी को लगता होगा कि धोनी अपनी कीपिंग पर खूब मेहनत करते होंगे और बाकी सभी विकेटकीपर्स की तरह नेट्स पर पसीना बहाते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। धोनी ने हाल ही में खुलासा किया है कि वे आईपीएल के दौरान नेट्स पर विकेटकीपिंग का अभ्यास नहीं करते।